हेटेरो लैब्स ने कोविफोर (Remdesivir) की 20 हज़ार वियाल तैयार करके भारत के 5 राज्यों को भेज दिया है. इनमें हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शामिल है. इसके बाद अगली खेप को कोलकाता, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, रांची, विजयवाड़ा, कोचीन, त्रिवेंद्रम और गोवा में अगले एक हफ्ते में भेजा जाएगा. हेटेरो हेल्थकेयर ने अगले एक हफ्ते में 1 लाख Vial तैयार करने का टारगेट रखा है. बता दें कि एक वियाल की कीमत 5400 रुपये है और एक मरीज़ को इसकी 6 वियाल की जरूरत पड़ती है.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...