कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. एक नया टीका मिलने से इस लड़ाई में और मदद मिलेगी. अच्छी बात यह है कि ये वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी दिया जा सकता है. यह दुनिया का पहला डीएनए टीका है. ये टीका बिना सुई लगाए दिया जा सकेगा.










Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...