जायडस की COVID वैक्सीन से बढ़ी उम्मीदें, ZyCov-D टीके के कई अहम पहलू
प्रकाशित: अगस्त 22, 2021 08:51 AM IST | अवधि: 2:54
Share
कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. एक नया टीका मिलने से इस लड़ाई में और मदद मिलेगी. अच्छी बात यह है कि ये वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी दिया जा सकता है. यह दुनिया का पहला डीएनए टीका है. ये टीका बिना सुई लगाए दिया जा सकेगा.