टीकाकरण जितनी तेज़ गति पकड़े उतना ही अच्छा है. इसका इंतज़ाम तो पहले किया जाना चाहिए था. एक तरफ भारत खुद को बड़ा साबित करने के लिए अपने से कम आबादी वाले देशों से तुलना कर रहा है लेकिन भारत में ही छोटे राज्यों की हालत अच्छी नहीं है. सिक्किम की आबादी साढ़े छह लाख है. वहां पर 61 हज़ार को ही दोनों डोज़ लगी है. आबादी का मात्र 9.3 प्रतिशत. यह रिपोर्ट बताती है कि सिक्किम अभी भी इस महामारी से जूझ रहा है.