मुंबई में प्राइमरी स्कूल खासकर पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक के स्कूल की आज से शुरुआत हुई है. प्राइमरी स्कूल में आज पढ़ाई का पहला दिन था इसलिए स्वागत और सावधानी की सूचनाओं के बाद पढ़ाई की शुरुआत हुई. पहले दिन क्लास टीचर ने खास तौर पर संगीत और गीत के जरिये अल्फाबेट पढ़ाया. पढ़ाने ये तरीका बच्चों को खूब भाया. बच्चों ने भी झूम झूमकर अल्फाबेट गुनगुनाया.













Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...