कोरोना ने कई लोगों की जानें तो ली ही हैं, कई परिवार इलाज कराते-कराते आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुंच चुके हैं. कोलकाता में 30 साल के नौजवान मरीज को अस्पताल ने ECMO सपोर्ट पर रहने को कहा है, जो कि एक तरह का ऑक्सीजन सपोर्ट ही होता है. हालांकि, इसका खर्ज रोजाना डेढ़ लाख रुपये है.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...