केरल में पिछले कई दिनों से 30,000 मामले कोरोना के आए थे, लेकिन कल यहां पर कुछ मामलों में कमी दिखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में 26701 नए मामले कोरोना के आए हैं. वहीं संक्रमण दर 17.17% है. वहीं बीते 24 घंटो में यहां 74 मरीजों की जान गई है.
Advertisement