गुजरात में भी कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के XE सब-वेरिएंट का मामला सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के टॉप आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वहां XM वेरिएंट का भी एक मामला सामने आया है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई में XM वेरिएंट का एक मामला सामने आया था. ये वेरिएंट Omicron के sub lineage हैं.










Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...