कोरोना का कहर: जापान के जहाज से सोनाली ठक्कर ने भेजा संदेश
प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2020 09:59 AM IST | अवधि: 0:59
Share
जापान के पास रोके गए जहाज़ पर मौजूद सोनाली ठक्कर को कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है लेकिन जिन हालात में वो वहां रह रही हैं वो उनके लिये तकलीफदेह हैं. NDTV को भेजे संदेश में उन्होने कहा है कि यहां उनका दम घुट रहा है और वो खुली हवा में सांस लेना चाहती हैं.