हाई रिस्क देशों से मुंबई आए 466 यात्रियों को BMC ने ढूंढा, पॉज़िटिव निकले तो होगी जीनोम सीक्वन्सिंग
प्रकाशित: नवम्बर 30, 2021 10:01 PM IST | अवधि: 8:50
Share
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने NDTV से बात करते हुए कहा, "कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए कल हमने जो जानकारी ली, पहले 6 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले थे. अब 12 देशों में इसके मामले देखने को मिल रहे हैं."