मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोटा मामले पर सख्त रुख अपनाया. राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग करने वाले बच्चों को कुछ राज्यों द्वारा निकालने के मुद्दे पर बोले नीतीश बोले- क्या पांच लोग सड़क पर आकर मांग करने लगेंगे तो सरकार झुक जाएगी? सरकार ऐसे काम करती है? ये सब संपन्न परिवारों के बच्चे हैं उनको वहां क्या दिक्कत है? दस हजा़र बच्चों को उठा लाए. इससे बाकी राज्यों पर दबाव आ रहा है और राजस्थान की अर्थव्यवस्था को भी नुक़सान हो रहा है.













Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...