वाराणसी में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ही L3 के अस्पताल बीएचयू से इलाज में लापरवाही की खबरें भी आ रही हैं. ताज़ा मामला एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत से जुड़ा है. कोरोना से हुई इस मौत के बाद मीडियार्मियों में दुखी हैं और उनका कहना है कि यहां भी इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...