बाबा जी (रामदेव) वापस आ गए हैं. बाबा जी (रामदेव) की जड़ी-बूटी भी वापिस आ गई है. आपको याद हो कुछ महीने पहले जब कोरोना एकदम शुरुआती दौर में ही था, उस समय योग गुरु रामदेव अपनी जड़ी-बूटी लेकर आए थे. जिसे उन्होंने कोरोना की दवाई के रूप में प्रस्तुत किया था. उस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. लेकिन दिलचस्प बात ये हुई थी कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कह दिया था कि, “इस तरह से मार्केटिंग करना ठीक नहीं है. आप जरा बताएं कि आपकी दवाई में क्या-क्या है? आपको इस संबंध में क्या क्लीयरेंस (Clearance) मिली है.”










Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...