प्रकाशित: अप्रैल 07, 2022 04:10 PM IST | अवधि: 0:59
Share
WHO ने सबसे पहले 22 मार्च को Omicron XE वैरिएंट की सूचना दी. प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, यह अपने सब-वेरिएंट BA.2 की तुलना में 10% अधिक संक्रामक है. इसके बारे में अब तक हम जो कुछ भी जानते हैं, उसे इस वीडियो में 'जस्ट ए मिनट' में समझाया गया है.