दिल्ली में Covid Positivity रेट में बड़ा उछाल, 26 फीसद पहुंची संक्रमण दर
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2023 09:17 AM IST | अवधि: 3:40
Share
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में उछाल दर्ज किया गया है. कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 26 फीसद तक पहुंच गई है. 24 घंटे के भीतर 500 से अधिक नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट एक दिन पहले के 15.64% से बढ़कर 26 प्रतिशत हो गई है. 509 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए.