देश में कोरोना वायरस के मामले 2300 से ऊपर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 336 नए मामले सामने आए हैं. 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 157 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं. संकट की इस स्थिति में तमाम तरह के बचाव जरूरी हैं. क्या फेस मास्क हमें इस वायरस से बचा सकता है और यह कितना जरूरी है. मास्क को सैनिटाइज कैसे करें. हमारे खास शो 'डॉक्टर्स ऑन कॉल' में इन्हीं सब विषयों पर चर्चा होगी.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...