महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आज (शुक्रवार) सुबह 15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच परभनी-मनमाद सेक्शन के पास यह हादसा हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में जब NDTV की टीम पटरियों पर चलकर घर जाते मजदूरों को दिखाने के लिए पहुंची तो पुलिस के जवानों के द्वारा रोका गया.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...