देस की बात: फिर पैर पसार रहा कोरोना, वैक्सीन के बाद भी संक्रमण
प्रकाशित: अगस्त 13, 2021 06:00 PM IST | अवधि: 28:13
Share
देश में टीका लगवाने के बाद भी ढाई लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक- अब तक देशभर में कुल 2 लाख 58 हजार 560 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन ( टीका लेने के बाद संक्रमण) हुआ है. इसमें टीके की पहली डोज के बाद 1 लाख 71 हजार 511 और दूसरी डोज के बाद 87 हजार 49 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन हुआ है. देश के टीकाकरण अभियान में शामिल तीनों टीकों कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. इन तीनों टीकों में पहली और दूसरी डोज के बाद भी ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. कुल टीके का 0.048% ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन अब तक रिपोर्ट हुआ है.