महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से रोजाना औसतन 141 मौतें दर्ज हो रही हैं. जुलाई में मृत्यु दर घटकर जो दो प्रतिशत थी वह बढ़कर 2.11 प्रतिशत हो गई है. रोजाना 85 प्रतिशत मौतें अहमदनगर, पुणे, सतारा, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर से रिपोर्ट हो रही हैं.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...