महाराष्ट्र के 4 जिले कोविड मुक्त होने की राह पर, 6 जिलों में कोई केस नहीं
प्रकाशित: अगस्त 11, 2021 06:55 PM IST | अवधि: 3:21
Share
कोरोना के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) से अच्छी खबर है. राज्य के 6 ज़िलों से मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19 case) का एक भी केस नहीं आया जबकि चार ज़िले तो कोविड मुक्त होने की राह पर हैं. कभी कोविड हॉटस्पॉट रहे विदर्भ इलाक़े में या तो केस नहीं आ रहे हैं या इक्का-दुक्का आ रहे हैं. फिक्र अब पुणे इलाक़े वाले पश्चिम महाराष्ट्र को लेकर है जहां से 70 फ़ीसदी केस आ रहे हैं. अप्रैल तक कोविड का क़हर झेल रहे विदर्भ के ग्यारह ज़िलों में या तो कोई कोविड केस नहीं मिल रहा या महज दो-चार केस मिल रहे हैं. इन आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि Maharashtra का बड़ा हिस्सा कोविड मुक्त होने की राह पर है.