जल्द ही भारत को मिलने वाली है एक और कोरोना वैक्सीन
प्रकाशित: जुलाई 01, 2021 12:30 PM IST | अवधि: 17:10
Share
भारत में कोविड के खिलाफ पहली डीएनए वैक्सीन बन रही है जिसका नाम जायकोव-डी है. जाइडस कैडिला की जायकोव-डी तीन डोज की वैक्सीन होगी और ये नीडल फ्री होगी. यानी यह बिना सुई की दी जाएगी.