देश को जल्द ही एक और स्वदेशी वैक्सीन मिल सकती है. हम बात कर रहे हैं जायडस कैडिला के Zycov-D वैक्सीन की. यह दुनया की पहली डीएनए वैक्सीन है जिसको लगाने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती. यह वैक्सीन 12 और इससे ऊपर की उम्र के लोगों को लगाई जा सकेगी. आइये इस वैक्सीन के बारे में जानते हैं एक्सपर्ट्स से..











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...