अफवाह बनाम हकीकत : हर्ड इम्युनिटी की राह में मुश्किल डालता डेल्टा वेरिएंट
प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2021 12:30 PM IST | अवधि: 9:52
Share
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपको कोविड हो चुका है... आपके शरीर में एंडीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं और अब कोई खतरा नहीं है तो आप गलत सोच रहे हैं. एक नई स्टडी में सामने आया है कि अगर आप किसी और वेरिएंट से संक्रमित थे तो डेल्टा वेरिएंट आपको दोबारा संक्रमित कर सकता है. इतनी ही नहीं डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी पाना भी मुश्किल है. देखिए कोविड पर हमारा स्पेशल शो...