सिटी सेंटर : देश वापस लौटे यात्रियों को सता रहा लॉकडाउन का डर, मास्क अनिवार्य करने की मांग की
प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2022 11:00 PM IST | अवधि: 15:54
Share
कोरोना की वापसी के खतरे के बीच विदेश में रह रहे लोगों के देश लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुंबई एययपोर्ट पर कई यात्री विदेश से आ रहे हैं. कुछ के चेहरे पर मास्क है. जबकि कुछ बिना मास्क के ही दिखे. कुछ यात्रियों की मांग है कि यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य किया जाए.