सिटी सेंटर : 15 अगस्त से खुलते ही मुंबई में बंद हुए मॉल्स, मालिकों ने सरकार को बताई ये समस्या
प्रकाशित: अगस्त 18, 2021 11:00 PM IST | अवधि: 10:36
Share
15 अगस्त से मुंबई में सरकार ने मॉल्स को खोलने की इजाजत दे दी. लेकिन कड़ी शर्तों के साथ कहा कि जो मॉल्स के कर्मचारी हों, वो फुल्ली कोविड वैक्सीनेटिड हों. इतना ही नहीं, फुल्ली वैक्सीनेटिड में दूसरी डोज के बाद 14 दिनों का अंतराल भी सुनिश्चित करना है. ऐसे में कई मॉल्स के मालिक ने अपने मॉल्स को बंद रखने का फैसला किया है. मालिकों के बयान में कहा गया है कि 80 फीसदी कर्मचारियों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है.