सिटी सेंटर : मुंबई में फिर खुले कोविड वार्ड, 500 के पार पहुंचे एक्टिव मामले
प्रकाशित: मार्च 27, 2023 11:41 PM IST | अवधि: 24:01
Share
मुंबई में कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और मरीज अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं. मुंबई में कोविड के एक्टिव मामले 500 के पार पहुंच चुके हैं. उनमें से 47 मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं और 21 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.