प्रकाशित: अप्रैल 28, 2022 06:48 AM IST | अवधि: 4:24
Share
"हमारा ग्रह केवल मानव जाति के लिए नहीं है, यह सभी जीवित प्राणियों के लिए है और हम उन पर निर्भर हैं", टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के निदेशक डॉ राकेश मिश्रा कहते हैं. ऐसा वे पर्यावरण और बीमारी के प्रकोप के बीच की कड़ी को बताते हुए हैं. कोविड-19 महामारी से मिली सीख साझा करते हुए, डॉ मिश्रा ने तीन अहम चीजों पर ध्यान केंद्रित किया - पहली पर्यावरण की रक्षा करना, दूसरी वैक्सीन इक्विटी सुनिश्चित करना और तीसरी, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना.