कोविड-19 वायरस के प्रसार पर प्रतिबंधों में ढील का असर
प्रकाशित: अप्रैल 20, 2022 02:12 PM IST | अवधि: 2:24
Share
टीम बनेगा स्वस्थ इंडिया ने भारत में महामारी की वर्तमान स्थिति पर मैक्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू के साथ बात की. उन्होंने जोर देकर कहा कि मास्क पहनना बंद करना जल्दबाजी होगी और कहा कि “हमें मास्क पहनना जारी रखना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोना जैसे अन्य मानदंड ज्यादातर संभव नहीं होते हैं, कम से कम हम मास्क पहन सकते हैं. कोविड से लड़ने में टीकाकरण और मास्किंग हमारे दो मुख्य हथियार हैं.”