कैसे कोविड के दूसरे टीकों से अलग है जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D
प्रकाशित: जुलाई 09, 2021 01:32 PM IST | अवधि: 9:37
Share
भारतीय फार्मा प्रमुख जायडस कैडिला द्वारा विकसित, डीएनए कोविड वैक्सीन ZyCoV-D, दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन है. टीका लेने वालों में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को प्रेरित करने के लिए कोविड-19 वायरस के आनुवंशिक कोड का इस्तेमाल किया जाता है. फाइजर और मॉडर्न जैसे अन्य टीके mRNA तकनीक पर आधारित हैं, जबकि कोविशील्ड वायरल वेक्टर तकनीक से तैयार वैक्सीन है. ZyCoV-D देश की पहली वैक्सीन है, जिसमें ट्रायल के दौरान 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को शामिल किया गया है.