भारतीय फार्मा प्रमुख जायडस कैडिला द्वारा विकसित, डीएनए कोविड वैक्सीन ZyCoV-D, दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन है. टीका लेने वालों में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को प्रेरित करने के लिए कोविड-19 वायरस के आनुवंशिक कोड का इस्तेमाल किया जाता है. फाइजर और मॉडर्न जैसे अन्य टीके mRNA तकनीक पर आधारित हैं, जबकि कोविशील्ड वायरल वेक्टर तकनीक से तैयार वैक्सीन है. ZyCoV-D देश की पहली वैक्सीन है, जिसमें ट्रायल के दौरान 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को शामिल किया गया है.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...