NDTV Khabar

COVID Warriors: मिलिए महामारी के दौरान 4,000 से ज्‍यादा शवों का संस्‍कार करने वाले इंसान से

 Share

बीमारी से निपटने से लेकर अपने प्रियजनों की जान बचाने के लिए संघर्ष करने तक, कोविड-19 महामारी ने शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से लगभग सभी को प्रभावित किया. संकट के इस समय में, कई संगठनों और व्यक्तियों ने संकट में पड़े लोगों की मदद करने और कोव‍िड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाया है. ऐसा ही एक समूह 'शहीद भगत सिंह सेवा दल' है, जिसने कोविड-19 में अपनी जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा अपने ऊपर लिया. एनडीटीवी ने डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, पद्म श्री अवार्डी और अध्यक्ष, शहीद भगत सिंह सेवा दल से उनके काम के बारे में बात ​की, टीम द्वारा पहली बार देखी गई पीड़ा की दिल दहला देने वाली कहानियां और कैसे कोविड योद्धाओं ने महामारी के दौरान 4,000 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया... जैसी जानकारी के लिए देखे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com