NDTV Khabar

एयर एक्‍सपो 2022: कला प्रदर्शनी के जरिये वायु प्रदूषण को लेकर पैदा की जाएगी जागरूकता 

 Share

वायु प्रदूषण को दुनिया भर में मानव स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरे के रूप में पहचाना गया है. भारत में दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से नौ हैं. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पीएम 2.5 प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों में पिछले दो दशकों में ढाई गुना की वृद्धि हुई है. खोज स्‍टूडियो की पहल कला प्रदर्शनी- डज द ब्‍लू स्‍काई लाय ? का मकसद यह समझना है कि माहौल का जहर इंसानी शरीर और सार्वजनिक जगहों पर कैसे घुल जाता है. ब्‍लू स्‍काई लाय के पहले अंक का नाम एयर एक्‍सपो 2022 है. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com