मुंबई में खाली पड़े हैं कोविड टीकाकरण केंद्र, ज्यादा असर निजी केंद्रों पर
प्रकाशित: नवम्बर 16, 2021 08:40 PM IST | अवधि: 2:57
Share
मुंबई में 100 फीसदी योग्य आबादी को कोविड टीके की पहली डोज मिल चुकी है. मुंबई में करीब 460 निजी और सार्वजनिक टीकाकरण केंद्र हैं. लेकिन पहले की तुलना में केंद्रों पर भीड़ दिखाई नहीं देती है. ज्यादातर निजी केंद्र खाली पड़े हैं.