कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों का हम जिक्र करें तो 1573 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 888 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे. देश में अभी 10,981 एक्टिव मामले हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या देश में कोरोना की नई लहर आ रही है.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...