जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर हैं और उनकी पत्नी रामा दुवाजी न्यूयॉर्क की फर्स्ट लेडी बनीं हैं. रामा दुवाजी का जन्म अमेरिका के ह्यूस्टन में एक प्रतिष्ठित सीरियाई मुस्लिम परिवार में हुआ. रामा दुवाजी ने डिजाइन में मास्टर डिग्री हासिल की और जोहरान ममदानी से डेटिंग ऐप पर 2021 में मुलाकात हुई थी.