अमेरिकी सेना की स्पेशल नेवी सील टीम ने छह साल पहले नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन की जासूसी के लिए मिशन किया था. मिशन के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने आम नागरिकों को गोली मार दी, जो शेलफिश पकड़ने नाव पर थे- रिपोर्ट इस घटना की सैन्य जांच हुई, जिसमें हत्याओं को उचित ठहराया गया, लेकिन जांच के परिणाम गोपनीय रखे गए.