तातियाना शॉल्सबर्ग, जेएफके की पोती, को टर्मिनल एक्यूट माइलॉइड ल्युकिमिया की गंभीर बीमारी है. केनेडी परिवार में दशकों से कई सदस्यों की असामयिक मौतों और स्वास्थ्य समस्याओं का सिलसिला चलता आ रहा है. जेएफके के भाई और पुत्रों सहित कई परिवारिक सदस्यों की विमान दुर्घटना और अन्य कारणों से मृत्यु हुई है.