बोस्टन में कोल्डप्ले के कंसर्ट में किस कैम में एक ही कंपनी के एंड्रयू बायरन और क्रिस्टिन कैबोट कैप्चर हुए. एंड्रयू बायरन अमेरिका की AI कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO और क्रिस्टिन कैबोट उसी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर हैं. वीडियो में दोनों की असहज प्रतिक्रिया के बाद कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने मजाकिया टिप्पणी की थी.