सूत्रों का दावा है कि चैतन्यानंद लड़कियों का शोषण तो करता ही था, उन्हें हनीट्रैप के तौर पर भी यूज करता था केस दर्ज होने पर उसने कथित तौर पर कुछ लड़कियों से कहा था कि मेरा कुछ नहीं होगा, अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं चैतन्यानंद लड़कियों को एयर होस्टेस बनाने का भी झांसा देता था. उसने कई लड़कियों के बायोडाटा भी मंगवा रखे थे