2025 में 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री कर मिडिल क्लास को मजबूती दी गई. GST सुधार से घर, गाड़ियां, इलाज सस्ते हुए. लेबर, निवेश, डिजिटल सुधारों ने नौकरी, ग्रोथ, भविष्य को मजबूती दी. आमदनी बढ़ी और जीवन यापन की लागत में कमी आई. 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब सुधारों का केंद्र मिडिल क्लास और आम आदमी होता है, तो देश तेजी से आगे बढ़ता है.