भारत में है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, एवरेस्ट से भी ऊपर

Story created by Renu Chouhan

22/04/2025

हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ों पर गाड़ी में बैठने पर भी डर लगता है. क्योंकि किनारों पर दिखते ऊपर नीचे पहाड़ और नदियां रोंगटे खड़े कर देते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

लेकिन आपको अगर बताएं कि ये सड़कें तो कुछ नहीं, इस धरती पर एक सड़क ऐसी है जिसे सबसे ऊंची सड़क कहा जाता है.

धरती पर सबसे ऊंची बसी सड़क कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है.

Image Credit:  Unsplash

जी हां, धरती पर सबसे ऊंची बसी सड़क का खिताब जाता है उमलिंग ला पास को.

Image Credit:  Unsplash

ये मौजूद है भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में, जो कि 19,024 फीट (लगभग 5,798 मीटर) पर स्थित है.

Image Credit:  Unsplash

यानी एवरेस्ट बेस कैंप से भी ऊंची है यह सड़क.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए यहां ऑक्सीजन काफी कम है, सामान्य इंसान को यहां सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

Image Credit:  Unsplash

धरती पर बनी सबसे ऊंची सड़क का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

Image Credit:  Unsplash

ये सड़क चिसुमले (Chisumle) और डेमचोक (Demchok) गांवों को कनेक्ट करती है. सर्दियों में यहां का तापमान -40 तक चला जाता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?

पपीते के बीज को कैसे इस्तेमाल करें?

Click Here