गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

Story created by Renu Chouhan

09/04/2025

गाय का दूध हेल्दी होता है या फिर भैंस का, क्या आप जानते हैं?

Image Credit:  Unsplash

कई लोगों को मालूम है कि बच्चों को गाय का दूध ही पिलाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि उसमें फैट की मात्रा कम होती है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

वहीं, भैस का दूध बड़े-बुजुर्ग पीना पसंद करते हैं ताकि उनकी हड्डियों को जान मिल सके.

लेकिन दोनों ही दूध में आखिर कैलोरी और प्रोटीन में कितना फर्क होता है? चलिए बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

1 गिलास गाय का दूध - इसमें 145 कैलोरी, 6.4gm प्रोटीन, 9gm फैट, 5.4gm सैचुरेटिड फैट, 9.8gm कार्ब्स और 236mg कैल्शियम होता है.

Image Credit:  Unsplash

1 गिलास भैंस का दूध - इसमें 200 कैलोरी, 7.3gm प्रोटीन, 13gm फैट, 9.2gm सैचुरेटिड फैट, 16.5gm कार्ब्स और 242mg कैल्शियम होता है.

Image Credit:  Unsplash

यानी भैंस के दूध में कैलोरी, कैल्शियम और प्रोटीन आदि सबकुछ ही ज्यादा होता है.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, गाय के दूध में फैट की मात्रा कम होती है, जिससे उसे पचाने में आसानी होती है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए वजन कम करने के लिए, दिल की बीमारियों से बचने और डायबिटिज़ वालों को गाय का दूध पीने का ही सुझाव दिया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन A, D, B2 और B12 भी पाए जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here