विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?

Story created by Renu Chouhan

11/04/2025

गर्मियां शुरू हो गई हैं, इसीलिए हर घर में अब AC चलाना शुरु हो जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन इससे पहले समझते हैं कि आखिर कौन-सा AC ज्यादा बिजली की खपत करता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. अगर आप 1.5 टन में 5 स्टार AC को कंपेयर करेंगे तो विंडो AC स्प्लिट AC के मुकाबले ज्यादा बिजली की खपत करता है.

2. इसकी वजह है स्प्लिट AC का इंवर्टर टेक्नोलॉजी में आना, इसीलिए ये विंडो AC से एडवांस होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

3. विंडो AC पुराने मॉडल्स में आते हैं इसीलिए बिजली की खपत ज्यादा करते हैं, इनमें इंवर्टर का ऑप्शन भी कम होता है.

Image Credit:  Unsplash

4. विंडो AC का पुराने मॉडल में आने के अलावा ये शोर भी काफी ज्यादा करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. लेकिन विंडो AC सस्ते आते हैं और इसकी मेंटनेंस आसान होती है.

Image Credit:  Unsplash

6. वहीं, स्प्लिट AC थोड़े महंगे भी आते हैं और इन्हें लगाने के लिए अंदर और बाहर दोनों ही जगह की जरूरत पड़ती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here