घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
Story created by Renu Chouhan
22/03/2025 गर्मियों का मौसम आ गया है और अब इसी के साथ दीवारों पर दिखने लगेंगी छिपकलियां.
Image Credit: MetaAI
क्योंकि गर्मियों के मौसम में छिपकलियां घर में ठंडी जगहों, कीड़ों और पानी की तलाश में घुसती हैं. फिर दरारों, गहरे कोने और रोशनी के पास ये छिपने के लिए सही जगह ढूंढती हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आपको कुछ कमाल के तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर में छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं.
1. घर की खिड़कियों, दरवाजों और वेंट्स में दरारों को बंद करें. साथ ही दीवारों और दरवाज़ों पर सील या प्लास्टर लगाएं.
Image Credit: Unsplash
2. कीड़े छिपकलियों का मुख्य आहार हैं, इसलिए घर में साफ-सफाई जरूर रखें. ताकि घर में कीड़ें-मकौड़े न हों और छिपकली भी न आए.
Image Credit: Unsplash
3. सिर्फ रोज़ाना झाड़ू पोछा ही नहीं बल्कि घर में स्टोरेज एरिया, बेसमेंट, फर्नीचर और अलमारियों के पीछे साफ-सफाई करें.
Image Credit: Unsplash
अब जानिए छिपकली को भगाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों के बारे में:-
Image Credit: Pixabay
1. छिपकली भगाने के लिए पुदीना और नींबू से बना स्प्रे भी छिड़क सकते हैं. इसके लिए दोनों के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं.
Image Credit: Pixabay
2. दरवाजों और खिड़कियों के पास प्याज के टुकड़े या लहसुन की कलियां रखें. इनकी तेज़ गंध छिपकलियों को दूर रखती है.
Image Credit: Pixabay
3. अंडे के छिलके से छिपकलियां बहुत डरती हैं. इन्हें आप छिपकली आने वाली जगहों पर रख सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
4. कॉफी पाउडर और तंबाकू की महक से भी छिपकली भाग जाती है, इन्हें मिलाकर छोटे बॉल्स बनाएं और कोनों में रखें.
Image Credit: Pixabay
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here