Story created by Arti Mishra

बच्‍चों की फोन देखने की आदत कैसे छुड़ाएं

ज्‍यादातर पेरेंट्स की एक ही शिकायत होती है कि उनका बच्‍चा दिन भर मोबाइल फोन देखता है और उसे इसकी लत हो गई है. 

अगर बच्चा ज्यादा देर मोबाइल देखता रहता है तो उसकी ये आदत छुड़वाने के लिए इन तरीकों को आजमा सकते हैं-


बच्‍चे को आराम से बिठाकर ज्‍यादा मोबाइल इस्‍तेमाल करने के नुकसान बताएं, लेकिन ध्‍यान रहे इसमें झूठी बातें न हों.

बच्‍चा आपको देखकर ही सीख रहा है, इसलिए बच्‍चों के सामने खुद भी मो‍बाइल फोन का सीमित इस्‍तेमाल ही करें. 


बच्‍चों को मोबइल फोन से दूर रखने के लिए उन्‍हें ऐसे टास्‍क या काम दें कि वह बिजी हो जाएं. जिससे वह खाली समय में फोन ना देखे.


बच्‍चे का फोन इस्‍तेमाल करने पर डांट रहे हैं, तो यह उनकी भावनाओं को आहत कर सकता है. इसलिए प्‍यार से समझाएं. 


बच्‍चा एकदम से फोन को यूज करना नहीं छोड़ सकता. इसलिए पहले फोन देखने की टाइमिंग को कम करें.


यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?

Click Here