Story created by Renu Chouhan
सर्दियों में कैसे बनाएं गुड़ की चाय
गुड़ ना केवल शरीर को गर्मी देता है, बल्कि सर्दी और खांसी से भी राहत दिलाता है. इसमें आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक भरपूर मात्रा में होते हैं.
Image Credit: MetaAI
कई लोग शिकायत करते हैं कि जब वे गुड़ की चाय बनाते हैं तो वो सही से नहीं बन पाती. आज जानें ये चाय बनाने का परफेक्ट तरीका-
Image Credit: MetaAI
एक पैन में एक कप पानी डालें. इसमें 1 छोटी इलायची, थोड़ा पिसा अदरक और कुछ तुलसी के पत्ते डालें.
Image Credit: MetaAI
आज आपको गुड़ की चाय बनाने का परफेक्ट और आजमाया हुआ तरीका बताते हैं.
Image Credit: MetaAI
चाय बनाने की सामग्री - 1 कप पानी, 1/2 कप दूध, 1 से 1.5 चम्मच कद्दूकस किया गुड़, 1 चम्मच चाय पत्ती, अदरक – 1 छोटा टुकड़ा, 1 इलायची.
Image Credit: MetaAI
सबसे पहले पानी उबालें, फिर इसमें कसा हुआ या बारीक कटा अदरक और इलायची पाउडर डालें.
Image Credit: MetaAI
2-3 मिनट उबलने दें, फिर चाय पत्ती डालें. जब पानी उबलने लगे तब दूध डाल दें.
Image Credit: MetaAI
अब गैस को बंद कर दें और फिर गुड़ डालें. 2 मिनट चाय में गुड़ को पिघलने दें. अब छानें और सर्व करें.
Image Credit: MetaAI
बस तैयार है स्वादिष्ट गुड़ से बनी चाय. अगर आप दूध ना डालना चाहें तो इसे ब्लैक टी की तरह भी बना सकते हैं.
और देखें
कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे
गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?
Click Here