Story created by Arti Mishra
                            
            
                            हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल?
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि हफ्ते में कितनी बार बाल धोना चाहिए. क्या बालों को बार-बार या ज्यादा धोने से उन्हें नुकसान पहुंचता है? 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बालों को ठीक से धोने से स्कैल्प में जमा गंदगी और ग्रीस को साफ होता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या होती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हालांकि प्रतिदिन बाल धोने से स्कैल्प से जरूरी ऑयल निकल सकते हैं और उनमें ड्राईनेस आ सकती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बालों को नियमित रूप से धोना है तो बालों को सल्फेट मुक्त शैम्पू के साथ वैकल्पिक दिनों में धोना चाहिए. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: MetaAI
                            
            
                            
                            
            
                            आप सप्ताह में दो या तीन बार शैम्पू कर सकते हैं. लेकिन उसके बाद नमी को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करें. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अगर आपका स्कैल्प ड्राई है, तो आप सप्ताह में एक बार के शैम्पू रूटीन को अपना सकते हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?
                            
            
                            
                            
            
                            1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
                            
            
                            
                            
            
                            हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?
                            
          
         
                                   
                                         Click Here