Story created by Arti Mishra
चुकंदर से बनाएं हेल्दी लिप स्क्रब
सर्दियों के मौसम में स्किन में ड्राईनेस होने की वजह से होंठ फट जाते हैं और उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है.
अगर आप भी फटे होंठों से परेशान रहते हैंं, तो चुकंदर का इस्तेमल कर घर पर लिप स्क्रब तैयार कर सकते हैं.
चुकंदर से बनाया गया लिप स्क्रब ना केवल होंठों का कालापन दूर करता है बल्कि होंठों को नरम और मुलायम भी बनाता है.
Image Credit: MetaAI
इसे बनाने के लिए चाहिए- ताजा चुकंदर, नारियल का तेल और पिसी हुई चीनी.
Image Credit: MetaAI
चुकंदर को छोटे-छोटे स्लाइस में काट लें. पिसी हुई चीनी में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और उसे अच्छी तरह मिला लें.
इस घोल को चुकंदर के स्लाइस पर रखें और होंठों पर मल लें. ये है ताजा स्क्रब लगाने का तरीका.
अगर आप स्क्रब तैयार करके रखना चाहते हैं तो चुकंदर को भी पीसकर चीनी व तेल के मिश्रण में मिला लें. इसे शीशे के छोटे जार में सुखा लें.
और देखें
कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे
गुड़ की चाय के फायदे क्या हैं?
Click Here