धरती पर इस जगह सूरज देता है सबसे ज्यादा रोशनी

Story created by Renu Chouhan

09/07/2024

अगर आपको लगता है कि सूरज पूरी पृथ्वी पर सब जगह समान रोशनी देता है तो आप गलत हैं.

Image Credit: Lexica

क्योंकि धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जहां सूरज की रोशनी बाकी जगहों से कहीं ज्यादा देर तक रहती है.

Image Credit: Lexica

उन्हीं में से एक जगह के बारे में आज हम आपको यहां बता रहे हैं.

Image Credit: Lexica

आपको बता दें, इस जगह को दुनिया का सबसे ज्यादा सूरज की रोशनी वाला स्थान भी कहते हैं.

Image Credit: Lexica

ये जगह है यूनाइटेड स्टेट्स, यूमा की एरिजोना, जहां बाकी जगहों के मुकाबले बहुत ज्यादा धूप रहती है.

Image Credit: Unsplash

वर्ल्ड रिकॉर्ड अकेडमी के मुताबिक यहां गर्मियों में 11 घंटे और सर्दियों में लगभग 13 घंटे सूरज की रोशनी बनी रहती है.

Image Credit: Unsplash

यानी आम जगहों पर साल भर में लगभग 4000 हज़ार घंटे सूरज की रोशनी दिखती है, लेकिन यहां 4,456 घंटे तक सूरज नज़र आता है.

Image Credit: Unsplash


लेकिन इसके बावजूद ये शहर दुनिया के सबसे गर्म जगहों में शामिल नहीं है.

Image Credit: Unsplash

इसकी वजह है यहां होनी वाली बारिश, जो कि यहां का तापमान को बढ़ने नहीं देती. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

दुबई नहीं, ये है दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here