ट्रैवल के लिए सबसे असुरक्षित जगहें
Story created by Renu Chouhan
23/04/2025 आज आपको दुनिया की कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां ट्रैवल करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. नॉर्थ कोरिया - यहां जाने वाले यात्रियों को हमेशा गाइड के साथ रहना पड़ता है, लेकिन छोटी सी गलती की वजह से भी गिरफ्तार या सजा हो सकती है.
2. सीरिया - यहां आए दिन युद्ध और हमले होते रहते हैं. इसीलिए ये जगह टूरिस्टों के लिए सुरक्षित नहीं.
Image Credit: Unsplash
3. अफगानिस्तान- तालिबानी शासन के बाद तो वहां की जनता भी सुरक्षित नहीं, इसीलिए टूरिस्ट के लिए वो जगह नहीं है.
Image Credit: Unsplash
4. कांगो - UN और अन्य एजेंसियां भी इस जगह को बेहद असुरक्षित मानती है. क्योंकि यहां चोरी, लूटपाट आदि काफी ज्यादा होता है.
Image Credit: Pixabay
5. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड - भारत के इस द्वीप पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. अंडमान निकोबार की इस जगह पर कोई भी नहीं जाता.
Image Credit: Pixabay
6. बस्तर - भारत के ही छत्तीसगढ़ में मौजूद है ये जगह, यहां माओवादी यानी नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं. इसीलिए यहां जाना सुरक्षित नहीं.
Image Credit: Pixabay
7. सेंट्रल अफ्रीका - यहां लोकल गुटों में काफी लड़ाई और झगड़े होते हैं, न ही यहां कोई कानून मानता है.
Image Credit: Unsplash
8. इराक - पहले से बेहतर है लेकिन आज भी यहां बमबारी और किडनैपिंग का खतरा बना रहता है.
Image Credit: Pixabay
और देखें
भारत में है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, एवरेस्ट से भी ऊपर
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?
पपीते के बीज को कैसे इस्तेमाल करें?
Click Here