जैसलमेर जाएं तो देखना न भूलें ये 7 जगहें

Story created by Renu Chouhan

12/12/2024

राजस्थान का खूबसूरत शहर है जैसलमेर, जहां सुंदर किले, हवेली और विशाल रेगिस्तान मौजूद हैं.

Image Credit: Unsplash

तो इस सीजन अगर आप जैसलमेर जाएं, तो यहां बताई जा रही 7 जगहों को देखना न भूलें.

Image Credit: Unsplash

1. सैम सैंड ड्यून्स - जैसलमेर के पास स्थित ये विशाल रेगिस्तान है. यहां आप ऊंट सफारी और कैंपिंग कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. कुलधरा - कुलधरा एक सुनसान गांव है जो जैसलमेर से कुछ दूर स्थित है. ये वही गांव है जो एक रात में खाली हो गया था. यहां की रहस्यमयी कहानियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.

Image Credit: Unsplash

3.  गड़ीसर झील - जैसलमेर में मौजूद ये गड़ीसर झील काफी खूबसूरत है. इसके आस-पास कई सुंदर मंदिर और हवेलियां हैं.

Image Credit: Unsplash

 4. बड़ा बाग - जैसलमेर में ही मौजूद है ये एक खूबसूरत बगीचा जो ताजमहल को देखकर बनाया गया है.

Image Credit: Unsplash

5. सलीम सिंह की हवेली - जैसलमेर की एक खूबसूरत हवेली जो अपनी नक्काशी के लिए जानी जाती है.

Image Credit: Unsplash

6. पटवों की हवेली - जैसलमेर की सबसे प्रसिद्ध हवेलियों में से एक है. यह पांच मंजिला हवेली बहुत ही खूबसूरत नक्काशी और चित्रकारी से सजाई गई है.

Image Credit: Unsplash

7. जैसलमेर का किला - यह किला विश्व धरोहर स्थल है और इसे "सोनार किला" भी कहा जाता है. यह पूरा किला पीले बलुआ पत्थर से बना है किले के अंदर कई मंदिर, हवेलियां और महल हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here