नागा साधु क्या खाते हैं?
Story created by Renu Chouhan
03/12/2024 शरीर पर भभूती, माथे पर चंदन का तिलक, हाथ में कमंडल, गले में माला और घुटनों से लंबी जटाएं...ये हैं नागा बाबा.
Image Credit: Unsplash
कुंभ का मेला प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है. मेला 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा है और 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा.
Image Credit: kumbh.gov.in
इस दौरान सभी अखाड़ों के साधुओं और बाबा का जमावड़ा कुंभ में मेले में पहुंचेगा.
Image Credit: Unsplash
उन्हीं में से एक हैं नागा साधु, जो अपने विचित्र रंग-रूप की वजह से मेले के आकर्षण का केंद्र बनते हैं.
Image Credit: Unsplash
हर तरफ उनकी चर्चा रहती है, इनकी तपस्य, श्रृंगार आदि भी प्रचलित रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये बाबा खाते क्या हैं. इनकी वेषभूषा देखकर इनके भोजन का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन ये शुद्ध शाकाहारी सात्विक भोजन करते हैं वो पूरे दिन यानी 24 घंटे में 1 बार.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
इनके खाने में मुख्य रूप से कंदमूल, जड़ी-बूटी, फूल-फल, पत्तियां आदि होती हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
क्योंकि नागा साधु छिपकर अपनी पूजा-तपस्या आदि करते हैं. लेकिन अपने भोजन के लिए उनको भिक्षा भी मांगनी पड़ती है.
Image Credit: Unsplash
इनके नियम के अनुसार एक नागा साधु सिर्फ 7 घरों तक की भिक्षा मांग सकता है, उसे जो मिले वही खाना होता है. अगर उन्हें भिक्षा में कुछ न मिले तो उन्हें उस दिन भूखा ही रहना पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
यानी नागा साधु की बनने की प्रक्रिया ही नहीं बल्कि उनका जीवन भी काफी कठिन होता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here